शिव प्रकृति का सार हैं : योगी आदित्यनाथ

संवाददाता अमित पाण्डेय

रीडर टाइम्स

1 . कोनेश्वर महादेव मंदिर का हुआ लोकार्पण

2 . आधुनिक सुविधाओं के साथ भव्य मंदिर का हुआ निर्माण

कौण्डिन्य ऋषि द्वारा स्थापित श्री कोने श्वर महादेव मंदिर के नवीनीकृत परिसर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। इस प्राचीन मंदिर के नवीनीकरण में धर्म प्रसार के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा गया है।नगर के चौक इलाके में स्थित कोणेश्वर महादेव मंदिर पुराने लखनऊ के प्रतिष्ठित मंदिरों में शुमार रखता है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना कौण्डिन्य ऋषि ने भगवान श्रीराम के काल में की थी और लक्ष्मण जी ने सीता माता को वाल्मीकि आश्रम बिठूर में छोड़ने के बाद कुछ समय यहां रुक कर शिव आराधना भी की थी, इसीलिए इस मंदिर का लखनऊ में एक विशेष स्थान है। पुरातन काल से इस मंदिर की प्रसिद्धि के कारण इसको लघु तीर्थ की संज्ञा प्राप्त है। इस मंदिर के नवीनीकरण के चलते इसमें नवीन संत निवास सत्संग भवन, रसोई कक्ष, पुजारी निवास वह भक्त जनों के लिए विशेष सुविधा युक्त वातावरण तैयार किया गया है, साथ ही विशेष रूप से पर्यावरणीय व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है ,जैसे इस मंदिर में जल शोधन यंत्र की व्यवस्था की गई है ,जिससे भक्तों द्वारा शिवजी को अर्पित किए गए जल को शुद्ध कर दूध दही एवं घी को उससे अलग कर जल को निर्मल किया जा सके और इस शोध जल को पुनः इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

साथ वर्षा के जल का संचयन करने का व्यापक इंतजाम किया गया है ताकि भूजल के स्तर को यथावत रखा जा सके। मंदिर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 15 किलो वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है,जिससे मंदिर की ऊर्जा की आवश्यकता ओं को पूरा किया जा सके। मंदिर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव की महिमा बताते हुए कहा कि शिव इस प्रकृति का सार है। इस मौके पर राज्यपाल मध्य प्रदेश लालजी टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रतन देव सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ जी हरिद्वार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।