शिव सत्संग सेवा समिति ने महाशिवरात्रि महोत्सव

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

 * शिव सत्संग सेवा समिति ने महाशिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया

शिव सत्संग सेवा समिति द्वारा मोहल्ला चौक के माँ गायत्री मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि धर्मोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर महाशिवरात्रि पर्व का शुभारंभ किया । उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देवों के देव महादेव है महादेव के द्वारा सृष्टि का संचालन एवं कल्याण किया जाता है । वहीं हम सबको भी भगवान शिव की पूजा उपासना नित्य प्रति करनी चाहिए। महात्मा उदय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वज भगवान राम ,भगवान कृष्ण भी शिव भक्त थे जिन्होंने सेतुबंध रामेश्वरम और भगवान श्री कृष्ण ने गोपेश्वर पीठ की स्थापना की।वहीं नगर के शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सी ओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह व कोतवाल अनिल सिंह चौक गायत्री मंदिर पहुंचे उन्होंने भगवान शिव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए वक्ता डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि हम सभी को शाकाहारी भोजन करना चाहिए ।जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। और जब शरीर स्वस्थ होगा तभी हम प्रभु की पूजा अर्चना विधि – विधान से कर पाएंगे।भगवान शिव कल्याणकारी है हम सब लोगों को नियम संयम के साथ भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। भक्त नत्थू लाल ने रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया ।उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई|

लिंग थापि विधिवत करी पूजा। शिव समान प्रिय मोहि न दूजा। 

शिव द्रोही मम दास कहावा।सो नर सपनेहु मोहि न पावा।

 * सुनाकर भगवान शिव की महिमा का बखान किया

भक्त राम निरंजन द्वारा अंधविश्वास एवं कुरीतियों से दूर रहने पर बल दिया ।महात्मा रामदीन ने बताया कि भगवान शंकर के रूप का वर्णन यजुर्वेद के 16 वें अध्याय में वर्णित है। अध्यापक प्रेमबन्धु सक्सेना ने उपनिषदों के माध्यम से शिव महिमा का बखान किया ।वहीं योग शिक्षक योगेश गुप्ता ने बताया कि हम योग करने से ही स्वस्थ रहे सकते है।हम सबको नित्य ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग करना चाहिए। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ होगा। जब शरीर स्वस्थ होगा तभी हम भगवान शिव का ध्यान भजन कर पाएंगे। पूरी रात सत्संगी बंधुओं ने सत्संग की महिमा का गुणगान किया। बहन योगेश्वरी, राखी, प्रीति, राजाराम , शिवम भैया, पंकज तिवारी ,राम गोपाल देवल, द्वारा भजन देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए । भक्तो के लिए भोजन प्रसाद का प्रबंध भी किया गया था सत्संगी जनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भोजनालय की जिम्मेदारी महेश राठौर व सर्वेश राठौर ने निभाई। शिव सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष छेदालाल ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सत्संगी बंधुओं का आभार जताया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय भोले सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ,शाहाबाद बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित मिश्रा, मुकेश राठौर, मदन सिंह राठौर ,संजय ,बाबू राम, सुरेन्द्र, मुरारी सिंह, सर्वेश ,राम औतार,भगवानदीन,देवीदयाल सुरेश चन्द्र ,शिवपूजन राठौर,सौरभ मिश्रा, तुलसीराम ,प्रदीप प्रजापति, विद्या देवी ,त्रिवेणी ,शिव वरदानी, सभासद पति देवेन्द्र प्रताप गुप्ता, विनोद राठौर ,मोतीलाल, यदुवीर व अन्य सत्संगी जन उपस्थित रहे|