शिव सेना के नेता शैलेश निमसे के हत्या के आरोप में उनकी पत्नी पुलिस हिरासत में

NSG-and-Navi-Mumbai-police-question-the-girl-who-saw-the-suspected-gunmen
महाराष्ट्र : भिवंडी तालुका के देवचोले स्थित जंगल में शहापुर शिवसेना उपतालुका प्रमुख शैलेश नामदेव निमसे (45) की हत्‍या की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है| पुलिस ने शैलेश निमसे कि पत्नी को हिरासत में लिया है| पुलिस को शक  है कि उनकी पत्नी ने सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई है
ठाणे पुलिस का कहना है कि शैलेश नामदेव निमसे का किसी और महिला के साथ सम्बन्ध  थे| इसी वजह से वो अपनी पत्नी से तलाक और प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी देते थे| जिसके डर से शैलेश निमसे की पत्नी सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे डाली| आज ही शिवसेना अध्यक्ष उद्दव ठाकरे ने शिवसेना नेताओं की लगातार हत्याओं को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए थे|