शुक्लागंज नमामि गंगा पार्क में गंगा यात्रा न पहुंचने से स्कूली छात्र और नगर के लोग हुए निराश

संवाददाता (विशाल मिश्रा)
रीडर टाइम्स

शुक्लागंज! उन्नाव नमामि गंगा यात्रा का स्वागत करने के लिए सुबह से शासन और प्रशासन रोड पर डटे रहे हैं वहीं कई स्कूल के बच्चे यात्रा का स्वागत करने के लिए नमामि गंगा घाट पर सुबह से ही मौजूद रहे लेकिन जब यात्रा मराला चौराहे पर पहुंची तो वह शुक्लागंज नमामि गंगा घाट जाने की बजाएं सीधा गंगा बैराज की ओर निकल गई जब इस बात का पता यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों को पता चला उनमें काफी निराशा देखी गई। वही बच्चों ने यात्रा के संदर्भ में कई नाटक वह कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए तैयारी की थी यात्रा ना आने के कारण व्यर्थ हुई। जिससे विद्यालय के बच्चों के अंदर भी काफी निराशा देखी गई और अपने विद्यालय को वापस लौट गए। वहीं दोपहर 1:00 बजे डीएम देवेंद्र पांडे,सदर विधायक पंकज गुप्ता, गंगा घाट नगरपालिका अध्यक्षा रंजना गुप्ता पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए नाटक की प्रस्तुति की गई गंगा तट पर बनाई गई सेंड से मां गंगा का चित्र एवं छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रहीं।