“श्रमिकों को प्रतिदिन अर्जित मजदूरी से अवगत करवाने के निर्देश”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : महात्मा गांधी नरेगा योजना दौसा के अधिशाषी अभियन्ता बने सिंह मीना ने मंगलवार को पंचायत समिति सिकराय की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों का औचक निरीक्षण कर सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को आवश्यक निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता बनेसिंह मीना ने पंचायत समिति सिकराय की ग्राम पंचायत राणौली में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्य “मॉडल तालाब निर्माण रघुवीर गुर्जर के मकान के पास” का निरीक्षण किया। जहां बंड में मिट्टी निर्धारित स्लॉप में डालने के कनिष्ठ तकनीकी सहायक को निर्देश दिए। “तलाई गहरी निर्माण एवं पिचिंग कार्य आबादी भूमि राणौली” में श्रमिकों के जॉब कार्डों की जांच करने पर गत पखवाडे तक उनको किए गए भुगतान के इन्द्राज का अभाव पाये जाने पर कनिष्ठ सहायक को शीघ्र भुगतान की राशि का इन्द्राज करने एवं कार्य स्थल बोर्ड पर पूर्ण विवरण अंकित कराने के निर्देश दिए। जबकि ’’तलाई खुदाई कार्य सुरेश मीना के पास गढ’’ का निरीक्षण करने पर कार्य स्थल पर प्रदर्श बोर्ड का अभाव पाया गया। जॉब कार्ड अद्यतन नहीं पाये गये। प्रदर्श बोर्ड का निर्माण व जॉब कार्ड शीघ्र अद्यतन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्य स्थल पर कार्यरत मेटो को निर्देश दिए कि प्रतिदिन कार्य समाप्ति पर श्रमिकों को उनके द्वारा टास्क के अनुसार किये गये कार्य की अर्जित मजदूरी से भी आवश्यक रूप से अवगत कराया जावे। दूसरी तरफ उन्होने कार्य स्थलों पर कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु उपायों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पंचायत समिति सिकराय रमेश चंद मीना भी मौजूद रहे।