संत सुंदरदास खण्डेलवाल वैश्य स्मारक समिति ने निर्धनो हेतु खाद्य सामग्री की भेंट

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा:- श्री संत सुंदरदास खण्डेलवाल वैश्य स्मारक समिति दौसा की ओर से दीन-दुखियों की मदद के लिए 1200 खाद्य सामग्री के किट जिला प्रशासन को देने की घोषणा के अन्र्तगत 600 किट की पहली खेप बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीणा व उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल की उपस्थिति में लक्ष्मीकांत गुप्ता, शहर गिरदावर को सुपर्द किए।

इस दौरान समिति के मुख्य परार्मशदाता डॉ.ओ.पी.गुप्ता, अध्यक्ष बनवारी लाल बड़ाया, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रावत, मंत्री सुरेश माचीवाल, संयुक्त मंत्री गिर्राज गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य केशव चोधरी,मुरारीलाल धौंकरिया व संरक्षक कैलाश मेठी उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि प्रत्येक किट में 5 कि.आटा,500 ग्राम दाल,400ग्राम चीनी,200 मि.ली.तेल ,साबुन.50-50 ग्राम चाय,हल्दी व र्मिची व नमक की एक थैली है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से भेट किये गये 1200 किट जिनका मूल्य 3 लाख रु. है।