संविदा एवं विनियमितीकरण नियमावली 2020 का विरोध हुआ तेज

रिपोर्ट :- संवाददाता (विजय गिरि गोस्वामी)
जौनपुर :- आज दिनांक 14-09-2020 को उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तावित “सरकारी विभाग समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के पदों पर नियुक्ति (संविदा एवं विनियमितीकरण नियमावली 2020) ” के विरोध में जौनपुर जिले के छात्रों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से दिया तथा इसके तत्पश्चात छात्रों ने राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात की और उन्हें भी ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया |

छात्रों की मांग थी कि प्रस्तावित नियमावली को अस्वीकार किया जाना चाहिए। ऐसे विवादित नियमावली से सभी छात्रों में असन्तोष व्याप्त है।

छात्रों ने बताया कि ऐसे बिल पास हो जाने से न केवल भ्रष्टाचार बढ़ेगा बल्कि प्रतियोगी छात्रों के शोषण में भी अप्रत्याशित वृद्धि हो जाएगी। प्रस्तावित संविदा नियमावली को छात्रों ने उनके हितों के विपरीत बतायाl

ज्ञापन देने वालो में श्रेयश सिंह, सर्वेश मिश्रा, अमित मौर्य, अमित सिंह, विवेक सिंह, विक्रम सिंह, सहित तमाम छात्र उपस्थित रहें।