सपाइयों ने पंडित जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर किए पुष्प अर्पित, किया याद

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : 5 अगस्त समाजवादी पार्टी के विचारक, राजनेता पंडित जनेश्वर मिश्र जी की 87 वीं जयंती के मौके पर आज समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बीरेंद्र सिंह यादव बीरे, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, सपा नेता मुकुल सिंह आशा, यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, अधिवक्ता सभा के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर पाल, प्रमोद गुप्ता, सोनू गुप्ता ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला महासचिव बीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पार्टी के राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति निष्ठा के कारण उन्हें “छोटे लोहिया” कहा जाता था।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने कहा कि बलिया के धरती पर जन्मे पंडित जनेश्वर मिश्र जी ने हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया। जनेश्वर मिश्र जी को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ाने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर जानने लगे। जनेश्वर मिश्र जी कई बार मंत्री और विधायक भी रहे। उनकी जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं।