सपा जिला अध्यक्ष जीतू वर्मा ने फेसबुक आईडी पर की बेहूदा टिप्पणी,लोग नाराज

                                                  जनता को बताया मूर्ख जो मोदी जी की अपील पर देते हैं ध्यान

                                                                नमाज वादियों की गलत सोच- विनय शुक्ला

रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई 4 अप्रैल :- जहां एक ओर वैश्विक समस्या कोरोनावायरस को लेकर सरकार जनता की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों को इजाद कर रही है, 21 दिनों के लाक डाउन में सबसे बुरी हालत दिहाड़ी मजदूरों की हुई है।इसमें भी सरकार व अन्य समाजसेवी संस्थाएं भरपूर सहयोग कर रही हैं ऐसे समय पर प्रधानमंत्री मोदी की 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक जनता से आपसी दूरी बनाकर सभी लाइट को बंद कर दरवाजे, बालकनी में 9 मिनट तक दीप जलाने की अपील की है जिसे लेकर सपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा ने अपनी फेसबुक वाल आईडी पर की गई बेहूदा टिप्पणी से लोग नाराज हैं। और कई तरह के उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस से जूझने की बनाई रणनीति में जनता से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने बालकनी, दरवाजों पर खड़े होकर आपसी दूरी 1 मीटर बनाते हुए घरों की सारी लाइट बंद करके दीप ,टॉर्च या अन्य रोशनी के माध्यम से यह संदेशा दें कि इस वैश्विक लड़ाई में हम सब लोग दृढ़ संकल्प हैं और रोशनी बनकर अंधेरों को दूर करेंगे। इस पर सपा जिला जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा जीतू ने बेहूदा टिप्पणी करते हुए लिखा है कि “वक्त वक्त पर मोदी जी मूर्खों व वोटों की गिनती कई तरह से कर लेते हैं समाजवादी लोग मोमबत्ती ना जलाकर गरीब का चूल्हा जलाने में मदद करें” उनकी इस बेहूदा टिप्पणी पर जनता को उन्होंने मूर्ख परिभाषित किया है। जिससे लोग बेहद खफा हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे वक्त पर उनकी यह टिप्पणी सम्याचीन नहीं है। वह प्रधानमंत्री की अपील का पालन करें या न करें ,यह उन पर दबाव नहीं है लेकिन उनकी यह बेहूदा टिप्पणी शर्मनाक है। विनय शुक्ला और शरद द्विवेदी का साफ कहना है कि इन कथित समाजवादियों की मानसिकता नमाजवादी है। अब तक जमात के बारे में इन कथित समाजवादियों ने किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। बहरहाल उनकी इस बेहूदा टिप्पणी पर रोष व्याप्त है।