सपा नेता मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे मास्क

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए नि0 राष्ट्रीय सचिव सपा छात्र सभा मुकुल सिंह आशा व नि0 जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड रामज्ञान गुप्ता ने शहर में कई स्थानों पर बिना मास्क लगाए पुरुष, महिलाओं व राहगीरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क वितरित किए।सपा नेता मुकुल सिंह आशा व रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की और कहा कि दिन में कई बार साबुन व सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे। अगर आवश्यक ना हो तो घर से ना निकले। जब हम और हमारा परिवार सुरक्षित होगा तभी देश सुरक्षित रहेगा। सभी लोग देश की सुरक्षा में योगदान दें। कोरोनावायरस लगातार बढ़ता जा रहा है उससे बचाव की आवश्यकता है बचाव के लिए आत्मनिर्भर होते हुए अपनी अपनी सुरक्षा व अपने साथ दूसरों की भी सुरक्षा करें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर हम सब लोग हर जरूरतमंद तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं।