सरकार के स्वच्क्षता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

रिपोर्ट : रीटाडेस्क 

छात्रओं से लगवाई जा रही झाड़ू

002
कानपुर:  मुन्सी पुरवा में  स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रओं से लगवाई जाती झाड़ू . जगह जगह गंदगी फैली है .
रीडर टाइम्स की टीम ने प्रधानाध्यापक (उमाशंकर मौर्य)  से बात की. विद्यालय में कोई सफाई कर्मचारी नहीं है .
final 000
उन्होंने बताया कि मात्र 450 रुपये  मासिक मिलते है . वह भी कभी कभी दो तीन माह बाद मिलते है.  सुशीला देवी गुप्ता एक सफाई कर्मी है . वही कक्षा साफ करती है. सफाई कर्मचारी के लिए हम अपने पास 1000 रुपये खर्च करके सफाई करवाते है .