सरसावा पुलिस ने मृतक को कन्धा देकर निभाया इंसानियत का फर्ज

रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
सहारनपुर / सरसावा क्षेत्र में अभी हाल ही में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी थी। चार लोगों राहुल पुत्र किरण पाल सुमित पुत्र सोहनवीर दोनों ही निवासी ग्राम सलेमपुर तथा कार्तिक पुत्र जोगिंदर सागर पुत्र राकेश दोनों ही निवासी ग्राम बलवंतपुर का दाह संस्कार उनके परिवार वालों द्वारा ग्रामीणों की मदद से कर दिया गया था .लेकिन बलवंतपुर निवासी 19 वर्षीय वर्धनपाल पुत्र अर्जुन सिंह को कंधा देने के लिए कोई भी शख्स सामने नहीं आया. जब इसकी जानकारी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को लगी . तो उन्होंने अपनी इंसानियत का फर्ज निभाया तथा अपनी पुरी पुलिस टीम के साथ मृतक वर्धनपाल के घर पहुंचे एवम उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कहते हुए .मृतक को कन्धा देकर (इंसानियत) मानवता की एक नई मिसाल कायम कर दी . पुरी पुलिस टीम जब तक मृतक का पुरी तरह दाह संस्कार ना हो गया हो शमशान घाट पर ही मौजूद रही .पुलिस की इस मानवता ने सभी को झकंझोर कर रख दिया है तथा पुलिस की इस इंसानियत की चारों और सराहना की जा रही है।