सहारा स्टेट में हुआ वृक्षारोपण

रिपोर्ट : अमित पाण्डेय , रीडर टाइम्स

नौजवानो ने संभाली पर्यावरण संतुलन की कमान IMG-20190707-WA0053

लखनऊ : आज जब सारा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की मार झेल रहा है . कही बेमौसम की बारिश , तो कही सूखा तो कही बाढ़ से हाल बेहाल. ऐसे में सिर्फ पेड़ है जो हमको इन आपदाओं से बचा सकते है . लेकिन हम पर्यावरण के प्रति बेहद लापरवाही का रवैया अपनाये हुए है. लेकिन कुछ युवा ऐसे भी है जो प्रकृति के प्रति खासे जिम्मेदार है .

Untitledइनमे से ही एक है नियति नाग जो कानून की छात्रा है . प्रकति से इनका खास लगाव है और पर्यावरण को संतुलित करने की कसम खा चुकी नियति समय-समय पर अपने साथियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है . इसी के तहत इन्होने 7 जुलाई को समय दोपहर 12 से 2 बजे की कड़कड़ाती धूप में सहारा स्टेट के अलग-अलग पार्को में 68 पेड़ पौधे लगाए . उनके इस कार्यक्रम को किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी समाजसेवी संस्था का सहयोग नही प्राप्त था. ये कार्यक्रम अगले सप्ताह भी चलेगा . आप इस से जुड़ सकते हैं. युवा जज़्बे को सामाजिक सरोकार के लिए बधाई.