सादुल्ला नगर बाजार मे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पैमाइश कर अतिक्रमण वाले स्थान को चिन्हित किया गया

 

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर सादुल्लाहनगर / सरकार द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत धरातल पर कार्यवाही नज़र आने लगी है इसी क्रम में स्थानीय कस्बे की राजस्व अभिलेखों के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियन्ता द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ बुधवार को पैमाईश कर चिन्हांकित किया गया जिससे कस्बे में स्थित व्यापारियों और निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि शासन के मन्शानुसार कार्य किया जा रहा है।

कस्बा निवासियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ज्ञानचंद सोनी , युवा समाज सेवी राजू गुप्ता सहित अनेकों लोगों ने कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि बाजार में अत्यधिक अतिक्रमण से जहां एक तरफ हमेशा आवागमन बाधित रहता है वहीं गंदगी का अंबार लगा रहता है मुख्य रूप से शिवशंकर तिराहा एवं हनुमान मंदिर से बाईपास तिराहे तक रहिवासियों का चलना मुश्किल हो जाता है । विदित हो कि विगत वर्ष 2010 में एक बार पीडब्ल्यूडी द्वारा पैमाईश कर अतिक्रमण चिन्हांकित किया गया था लेकिन अब वर्तमान सरकार ने इस समस्या को गम्भीरता से लेकर एक प्रशासनीय कार्य किया है जिससे अब बाजार की स्थिति में अवश्य सुधार की सम्भावना बढ़ गई है।