साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के दावे झूठे

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1-  कोरोना काल में लगे कूड़े के ढेर बीमारी को दे रहे हैं न्योता
2- नगर निगम की लापरवाही  से फजुल्लागंज निवासियों में बढ़ रहा है आक्रोश
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जोन 3 अंतर्गत फैजुल्लागंज क्षेत्र सहित महलों की साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वही एक तरफ नगर निगम के साफ-सफाई को लेकर खानापूर्ति देखने को मिल रहा है , जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नगर निगम के इस रवैए को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है,
जहां एक तरफ नगर निगम द्वारा फैजुल्लागंज के क्षेत्र में आने वाले मोहल्लों में साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया गया, वही साफ सफाई के सड़क चमक गई, लेकिन आज भी मोहल्लों में कूड़े पटे हुए हैं ,जो नगर निगम के कार्यशैली को साफ तौर से  आईना दिखाने का काम कर रहे हैं,

वहीं एक तरफ मोहल्लों के खाली प्लॉट में गंदगी का भरमार है ,और जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है, नालियां चोक हो गई है, इसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि केवल नगर निगम सफाई अभियान का ढोल पीटने का काम कर रहा है ,ना की सफाई अभियान को जमीनी स्तर पर पूरी तरह से काम किया गया है,

संवादाता सत्येंद्र सिंह ने जब साफ सफाई के लापरवाही को लेकर जोनल अधिकारी राजेश सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि साफ सफाई लगातार की जा रही है ,वही अभी तक करीब 200   टन कूड़ा उठाया गया है , वहीं जहां भी सफाई की कमी है इसको संज्ञान में लेकर साफ-सफाई कराया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े,