सिधौली उपकेद्र से संचालित होने वाली विद्दुत व्यवस्था पड़ी हैं सुस्त

संवाददाता मोहम्मद वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली उपकेद्र से संचालित होने वाली विद्दुत व्यवस्था क्षेत्र के 7 किलोमीटर दूर पर बसे नंदवन गांव पहुंचते पहुंचते पूरी तरह चरमरा जाती है , दरअसल नंदवन गांव 2005 मे बिजली की रौशनी से जगमगा गया था परंतु उसके बाद मेंटीनेंश की समस्या के चलते मंगलम चौराहे से नंदवन गांव तक 11000के वि ए लाइन के तार पुलों पर से झूले की तरह झूलने लगे . उपभोक्ताओं की माने तो 5फिट की उंचाई पर लटकते तार कब किसकी जान ले पता नही।

इतना ही नही शुक्रवार को आई आधी व पानी मे लटकने वाले तार व 4पुल जमीन पर गिर गये सुस्त व्यवस्था के चलते अभी तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त नही हो सकी है . जिससे 500 उपभोक्ताओ सहित कई किसानो के निजी व राजकीय नलकूप बंद पड़े है।

उपभोक्ता अमित गोस्वामी व रमाशंकर गिरी ने बताया लोगो ने 1912पर भी आधा दर्जन शिकायते की अभी तक समाधान नही हो सका।समस्या के बारे मे जब अवर अभियंता मोहित यादव से बात की गयी तो बताया बरसात के दौरान क्षेत्र मे बिजली को भारी नुकसान हुआ है.

काम चल रहा है . जल्द ही प्रत्येक गांव तक लाइन सही करा दी जाएगी। नंदवन गांव निवासी रामेश्वर दयाल देशराज सत्य कुमार महेश राकेश रमेश सील प्रमोद कुमार वीरेंद्र कुमार अशोक कुमार गोकुल सहित सैकड़ो लोग रौशनी पाने की उम्मीद की बाट जोह रहे हैं।