सिधौली : किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के पदाधिकारी कई दिनों से लड़ रहे : किसान की मौत की लड़ाई

 

आरके मिश्रा ब्यूरो चीफ
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर में हुई किसान की दर्दनाक मौत . जीत की लड़ाई भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के पदाधिकारी कई दिनों से लड़ रहे थे राष्ट्रीय कोर कमेटी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव , प्रदेश उपाध्यझ संतोष शुक्ला , मंडल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप , बाराबंकी जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी , जिला प्रभारी अपने सैकड़ो किसान साथियो भाईयो एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार रमेश यादव के परिजनों से मिले और न्याय दिलाने के लिए ग्राम जैतनपुर पहुचे जिसकी जानकारी होने पर सिओ सिधौली और एस डियम सिधौली भी मौके मौजुद रहे 3 घंटे चली वर्ता लाव मे यह सहमती बनी की इस्पेक्टर कमलापुर पुष्पराज कुशवाहा वा बीट इंचार्ज सहित दोशी अधिकारियों को तत्काल थाने से हटाया जाए जिससे जांच सही रूप से हो सके पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सभी सुविधाएं तत्काल दी जाएंगी दोषी अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच में पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई प्रथम प्रार्थना पत्र को जाच मे सामिल किया जाय और एक किसान पुनीत यादव हास्पिटल मे जिंदगी मौत से जुझ रहा हैं जिनके दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए इसी के साथ पदाधिकारी वा सभी ग्राम वासी वा सदस्यों ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया पीड़ित परिवार संगठन की कार्यवाही से संतुष्ट हुआ किसान एकता जिंदाबाद भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जिंदाबाद।
माजूद रहे साथी
अमर सिंह
अभिषेक त्रिपाठी
रमाशंकर
उमाशंकर
राजेश

शरीक अली
अम्मीनुदीन
अनीश
हरिश्चंद्र
विवेक कुमार
सूरज तिवारी
सुधांशु अवस्थी
अमित
लक्ष्मी नारायण
तोशन राठौर