सिधौली सीतापुर ग्राम अकोहरा मैं ग्रामीण किसानों का जमा करने के नाम पर रुपए लेकर डाकिया रामबहादुर ने दी धमकी

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

सिधौली सीतापुर ग्राम अकोहरा का मामला प्रकाश में आया जहां पर डाकिया रामबहादुर पैसों की वसूली ग्राम वासियों से करता उसके बाद ना तो उनको कोई रसीद देता नाही कोई किताब यह मामला अकोहरा गांव का है | जहां पर डाकिया रामबहादुर ने किसी से ₹8000 रुपए लिया किसी से 1000 रुपए लिया और किसी पीड़ित से 1500 रुपए ले लिया सुनील कुमार किसान से ₹4000 रुपए ले लिया जिसकी कोई रिसीविंग भी नहीं दिया और जब भी किताब रिसीविंग की बात करो तो सालों यही कहता है | कि आज दे देंगे कल दे देंगे इस बारे में जानकारी पत्रकार को मिली तो पत्रकार ने डाकिए को फोन किया जानकारी ली तो डाकिया ने पत्रकार को भी अपशब्द कहने लगा और कहां मेरी पहुंच सचिवालय तक है | और मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे 1 साल से गांव में नहीं आ रहा डाकिया रामबहादुर डाकखाने में ही खुद यह परचून की दुकान खोल रखी है | अब देखना यह है कि, प्रशासन इस डाकिए पर कब कार्रवाई करके गरीब किसानों का रुपए वापस करा दें।