सीतापुर :- नगर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े ई-रिक्शा कि चोरी

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय व नगर कोतवाली सीतापुर से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी हो गया ई-रिक्शा कोतवाली पुलिस को चोरों ने दी चुनौती सीतापुर के नगर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर जिला महिला अस्पताल की पार्किंग में ई-रिक्शा खड़ा करके वाहन चालक मिथुन पुत्र कैलाश निवासी खैराबाद अपनी बहन को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराने गया था लगभग 4:00 बजे के आसपास जब वह भर्ती कराने के बाद वापस वाहन के पास पहुंचा तो उसका ई-रिक्शा गायब मिला जानकारी करने पर वह नगर कोतवाली व पुलिस लाइन गया फिर जिला अस्पताल चौकी में गया पर उसको इधर-उधर दौड़ाने के अलावा कोई भी सहारा नहीं मिला नगर कोतवाली में उसको बोला गया।

कि अस्पताल चौकी जाओ वहां पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराओ चौकी से बोला गया की कोतवाली जाओ वहां जा कर के देखो तुम्हारा ई रिक्शा यहां नहीं है पीड़ित इधर-उधर मारा मारा फिर रहा है लेकिन अभी तक चौकी में मजबूरी में रिपोर्ट ले लिया अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। कृपया ध्यान दें क्षेत्र में जब नगर कोतवाली के पास चोरियां बढ़ रही हैं तो बाकी नगर इलाके की बात ही छोड़ दीजिए क्षेत्र में बढ़ती  चोरियों की बात आते हैं अक्सर आम बात है नगर कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लालबाग जाने वाली रोड पर महिला अस्पताल की पार्किंग बनी हुई है जहां पर वाहन चालक मिथुन पुत्र कैलाश ने अपना ई रिक्शा यूपी 34 ए टी 3707 खड़ा किया था।

अपनी बहन को महिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जब आपने वहां के पास पहुंचा तो वहां से वहां नदारद मिला नगर कोतवाली के पास बढ़ती चोरियां कोतवाल टीपी सिंह के लिए नई चुनौती है अब देखना यह है कि कोतवाल साहब पीड़ित को न्याय दिला पाते हैं या वह कैसे मारा मारा फिरता है वैसे भी जब वह कोतवाली गया तो उसको वहां से भगा दिया गया आखिर है तो वह एक ई-रिक्शा चालक ही है 4:00 बजे से रात के 12:00 गए पर कोई भी उसको सहारा नहीं मिला अब देखना यह होगा क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह व नगर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह के कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी से इस पीड़ित वाहन चालक को क्या न्याय दिलाते हैं।