सी एम ओ ने गर्भवती महिलाओं से पूछा दूध मिला या चाय महिलाएं बोली दूध

 रिपोर्ट :नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

CHECKING
 बिलग्राम :  जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । गर्भवती महिलाओं से खान पान से लेकर सारी सुविधाओं की जानकरी करने पर महिलाओं ने संतोष जनक जानकरी दी ।                                         मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार रावत ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश कर्मचारियों को दिये । आकस्मिक कक्ष में दवाओं के रखरखाव से लेकर मरीजों की संख्या का रजिस्टर देख उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में चिकित्सक उपस्थित रहे ।

उन्होंने औषधि कक्ष , लेबोरेटरी , चिकित्सक कक्ष के साथ दवाओं के रखरखाव से लेकर जच्चा – बच्चा कक्षों का निरीक्षण करते हुए महिलाओं से नाश्ता भोजन व अन्य सुविधाओं के सम्बंध में जानकरी की । चिकित्सकों ,कर्मचारियों की उपस्थित समेत सी एम ओ ने साफ- सफाई रखने के निर्देश अधीक्षक को दिये । इस दौरान अधीक्षक डा वीरेंद्र चौधरी , डा पंकज कुमार , डा श्रीनाथ यादव , डा. प्रदीप , फार्मासिस्ट अनिल अवस्थी , राकेश कुमार ,समेत चिकित्सक कर्मचारी मौजूद थे ।