सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद

सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलओसी के पास सुंदरबनी सेक्टर में पकिस्तान ने सीज फायर किया . पकिस्तान की इस नापाक हरकत का इंडियन आर्मी ने मुँह तोड़ जवाब भी दिया . इंडियन आर्मी की तरफ से की गई कार्यवाही के बाद पकिस्तान से फायरिंग रोक दी गई . पकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक राइफलमैन करमजीत सिंह शहीद हो गए . पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना पूरी तरह से चौकन्ना है . फ़ौज किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है . सेना के सूत्रों ने कहा, ‘ जब पाकिस्तानियों ने हमारे नागरिक इलाकों पर हमला करना शुरू कर दिया, तो तोपखाने की तोपें नियंत्रण रेखा पर तैनात कर दी गईं और राजौरी सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी चौकियों पर सीधे फायर मोड में फायरिंग की गई।’ उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी की घटनाओं के बाद हमने अपने स्रोतों और उनके कम्यूनिकेशन के इंटरसेप्शन से जानकारी इकट्ठा की है कि उन्होंने हमारी कार्रवाई में कम से कम पांच से छह सैनिक खो दिए हैं . ये कोई नई बात नहीं है जब पकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया हो . पुलवामा के बाद भारत द्वारा की कई कार्यवाही से बौखलाया पकिस्तान आये दिन ये हरकत करता है और हिंदुस्तान आर्मी से उसे मुँह की खानी पड़ती है .