सोमनाथ चौराहा दौसा पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर लिया चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में रविवार को दौसा शहर के सोमनाथ चौराहे पर चीन के द्वारा भारतीय सीमा पर किये जा रहे घुसपैठ के प्रयासों के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी (गब्बू भाई) के नेतृत्व मे सन्गठन के सभी पदाधिकारियों ने चीन की भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिशो की कड़ी शब्दों में निंदा की । इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मनोज जैमन ने चीन के सभी उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही और देश हित में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग लेने के लिए सभी देशवासियों और पदाधिकारियों से अपील की एवं चीन की साम्राज्यवादी नीति का भी पुरजोर विरोध किया ।महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौधरी ने भी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर प्रदेश महिला महामंत्री ममता विजय, प्रदेश प्रचार मंत्री शशि जैमिनी, यूथ जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु चौबे, प्रदेश सदस्य देवत्रय पाठक ,विक्रम डोई , महेंद्र शर्मा , भवानी डोई , दीपक खंडेलवाल , बंटी विजय, मयंक शर्मा, प्रिंस तिवारी आदि सभी लोग उपस्थित थे ।