स्कूल में स्कूल बस से कुचलकर छात्र की मौत : परिजन व ग्रामीणों का हंगामा प्रबंधक से मारपीट!

ब्यूरो चीफ ( सुरेंद्र मलनिया )
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव स्तिथ रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज परिसर में बस से कुचलकर कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई। पता लगने पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल बस के शीशे तोड़कर प्रबंधक से भी हाथापाई की। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची। ग्रामीण डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी हैं।

बता दे कि चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव निवासी अरुण का छः वर्षीय पुत्र आयुष गांव के रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक का छात्र है। गुरुवार सुबह सात बजे वह स्कूल पहुंचा था। मैन गेट के पास खड़ा था। तभी स्कूल परिसर में पहुंची तेज रफ्तार बस से आयुष को कुचल दिया। इससे तुरंत ही बच्चे की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे । बस में तोड़फोड़ करने के साथ समझाने आए प्रबंधक के साथ भी मारपीट की। सूचना मिलने पर सीओ विजय चौधरी, अनुज मिश्रा और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजने की बात कही। लेकिन ग्रामीण हंगामा करते हुए मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। डीएम व एसपी के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण में परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया है। सीओ व खेकड़ा एसडीएम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल मौके पर परिजनों का हंगामा जारी है।