स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढाता हरदोई का ये गांव 

प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से पात्रों के नहीं बने हैं शौचालय


शौचालय

हरदोई : विकासखंड पिहानी के अंतर्गत ग्राम सभा इटारा के मजरा रुंधिपुरवा, करौंधियाई और पकड़िया पुरवा  ऐसे दलित और गरीबों की बस्ती के गांव हैं जो आजादी के बाद से आज तक विकास की दृष्टि से बहुत ही पिछड़े हुए हैं।  यहां के वाशिंदों की मानें तो  गांवों के विकास सम्बंधी बहुत सी सरकारी योजनाओं के बारे में वर्षों से सुनते चले आ रहे हैं मगर आज तक इन गांवों में न ही बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्राइमरी पाठशाला खोले जा सके और न ही गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से कालोनी या शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां ग्राम प्रधान नरेंद्र कुशवाहा और ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेन्द्र आपस में मिलकर उपरोक्त गांवों को विकास की सभी योजनाओं के लाभ से वंचित किए हुए हैं और गांव के नागरिकों तक किसी भी योजना का लाभ पहुंचाने से पहले ही कागजी दस्तावेजों के पेट भरकर जनहित का अहित करके सरकारी धन का व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि यहां की महिलाओं के यहां शौचालय न होने से बेइज्जती का सामना करती चली आ रही हैं और शासन-प्रशासन इन छोटे-छोटे ग्रामीण मजरों के मंजर की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।