स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी 162वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि आजादी के संघर्ष में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आजादी के संघर्ष में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘देश के महान सपूत श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।’

उन्होंने कहा कि देश हो या विदेश, उन्होंने अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के जरिए स्वतंत्रता के संकल्प को लगातार बल दिया। वर्मा ने भारतीय होम रूल सोसाइटी, इंडिया हाउस तथा द इंडियन सोशलिस्ट की लंदन में स्थापना की थी। उनका जन्म 1857 में मांडवी गुजरात में हुआ था।