स्वस्थ रहने के लिए योग विद्या सर्वोत्तम कोविड19 से लड़ने में योग की विशेष महत्ता ; रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी

 

संवाददाता अनिल मिश्रा 

रीडर टाइम्स न्यूज़

उन्नाव : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2020 को पूर्व वर्षों की भांति ही छठा योग दिवस मनाया जा रहा हैं। योग दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण सामूहिक योगाभ्यास के स्थान पर योग दिवस के एकल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से अपने आवास पर योग अभ्यास सम्पन्न किया जिलाधिकारी ने बताया सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रति दिन योग करना चाहिए योग करने से तन मन दोनों स्वस्थ रहते है योग से आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है उन्होंने कहा कि योग क्रिया के फोटो एवं वीडियो यथा संभव सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाएं ।

साथ ही#yogiwithCMYogi तथा #MyLifeMyYoga क्रिएट किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि योग विद्या भारत की एक पुरानी भारतीय संस्कृत से जुड़ी हुई विद्या है सभी जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करना चाहिए ।इससे निरोग रहेंगे ज़िले में आम जन मानस ने भी योग दिवस पर बढ़ चढ़ कर योगाभ्यास किया