हरदोई के भाजपाई बने भू माफिया ; कौन करेगा कार्यवाही सरकारी ट्यूबवेल की जमीन पर हो गई , अवैध प्लाटिंग

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई के भाजपाई अपने ही सरकार की छबि खराब करने में लगे है किसी भाजपाई ने लखनऊ रोड पर तालाब की जमीन पर पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर कालोनी का नाम रख कर प्लाटिंग कर दी।किसी भाजपाई ने महेंद्र नगर में बिकी जमीन का एग्रीमेन्ट करा लिया किसी भाजपाई ने शमलेविहारी ट्रस्ट की जमीन पर प्लाटिंग करा दी। किसी भाजपाई ने ट्यूबवेल की जमीन पर प्लाटिंग कर दी।यह जमीन बेचने के सारे खेल कुछ भाजपाइयों द्वारा पर्दे के पीछे से खेले गए तो खुद पर्दे के आगे रह कर खेले गए। आज का प्रकरण हरदोई के नघेटा से जुड़ा हुआ है दरअसल गल्लामंडी के समीप हरदोई तहसील के अंतर्गत आने वाली सरकारी ट्यूबल की जमीन पड़ी हुई है।भाजपाई भू माफियाओ ने इस सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर दी।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई के कद्दावर नेता इस अवैध प्लाटिंग पर एक बार रोक भी लगवा चुके थे।यह वही भू माफिया है जो हरदोई की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे है सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर ऐसे लोग सत्ता पर काबिज हो गए तो कोई बड़ी बात नही जो सरकारी भूमि को बेच सकते है वह किसी भी आमजनमानस की जमीन को कब्जा करके बेच सकते है।नघेटा में सरकारी ट्यूबेल खाते में जो रकबा दर्ज है अगर उसकी जांच कर ली जाए या उतने रकबे को सुरक्षित करने की कार्यवाही की जाए तो पता नही कितने बैनामे निरस्त होने की जद में व अवैध बने मकान ध्वस्तीकरण की जद में आ जाएंगे।दर असल इन भू माफियाओ ने बैनामा तो अपने उसी नम्बर का किया जो उनके नाम से दर्ज है लेकिन कब्जा उन्होंने सरकारी ट्यूबेल की जमीन पर दिला दिया।और हरदोई का राजस्व विभाग कार्यवाही इस लिए नही कर पाता है क्यो की यह भू माफिया भाजपाई है इसलिए कार्यवाही करेगा कौन यह बड़ा सवाल है।हम आगे खबर में आपको जरूर बताएगे की यह भू माफिया भाजपाई कौन है और सरकारी ट्यूबेल के खाते में दर्ज कितने रकबे पर प्लाटिंग कर दी गई।