हरदोई में जान जोखिम में डालकर शिक्षक कर रहे करोना वारियर की ड्यूटी

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स

50 लाख का बीमा, सुरक्षा किट व अन्य संसाधन दिए जाने की मांग

हरदोई : कोरोना संकटकाल में बिना सुरक्षा साधन के सैकड़ों शिक्षक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी दे रहे हैं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य कर्मियों, तहसील कर्मचारियों के साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। भीषण गर्मी में 45 डिग्री तापमान के बीच शिक्षक दूसरे प्रांत से आने वाले नागरिकों की व्यवस्था में जुटे हुए हैं इसके अलावा कई शिक्षकों की ड्यूटी रेलवे स्टेशन में है वह दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को बसों के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक छोड़ते हैं, गौरतलब है कि कई ट्रेन देर रात में भी आती है और शिक्षकों को रात भर जागकर इंतजार करना पड़ता है।

जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का 50 लाख का बीमा कवर करने तथा सुरक्षा साधन जैसे पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग उठ रही है सुरक्षा साधन नहीं होने से शिक्षकों और उनके परिजनों की चिंता भी बढ़ गई हैशिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया उनकी ड्यूटी जिले के बॉर्डर पर भी लगाई गई है और प्रशासन द्वारा कोई साधन भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है वह अपने साधनों से इस भीषण गर्मी में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं ।

बताते चलें शासन द्वारा कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराने की बात कही गई थी मगर यह सुविधा इन शिक्षकों को उपलब्ध नहीं हो रही जिसको लेकर जिले के शिक्षको में रोष व्याप्त है।