हरदोई में मकान की नीव खुदाई के समय मिला खजाना

किया गया छुपाने का प्रयास , पुलिस ने गुप्त तरीके से छानबीन कर किया जब्त

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : जिले के सांडी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खबर उड़ रही थी कि सांडी के एक मोहल्ले में नींव खुदाई के दौरान काफी मात्रा में सोने व चांदी के जवाहरात निकले हैं मगर यह मामला ऐसा था कि सभी चुप्पी साधे हुए थे। बस गुपचुप तरीके से एक दूसरे से बातें करते कि खजाना निकला है। इस बात की भनक पुलिस को भी लगी मगर जब तक सांडी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। खजाने को जमीन मालिक मोहल्ला खिड़किया निवासी उत्कर्ष उर्फ़ मोनू पुत्र राजकुमार ने अपने पास छुपा कर रख लिया।

हालाँकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खजाना मिलने की बात मानने से इंकार कर रहे थे। साथ ही मकान मालिक मोनू भी इस बात को गलत ठहरा रहा था, मगर पुलिस ने गोपनीय तरीके से छानबीन करना शुरू किया तथा मोनू के रिश्तेदारों व अन्य से पूछताछ में पता चला कि खजाना मिलने वाली बात सत्य है जिसके बाद पुलिस व स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने 650 ग्राम सोने के आभूषण, 04 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व् पीली धातु का एक लोटा जिसका वजन करीब 03 किलो बरामद हुआ। इन सभी की कीमत लगभग 25,00000 लाख रुपए बताई गई है । हालाँकि क्षेत्र में ये भी खबर है की खजाने में इससे ज्यादा आभूषणों की मात्रा थी। फिलहाल पुलिस के अनुसार यही बरामद हुआ है ।