हरदोई शहर में भी लगेंगे चौराहों पर ट्रैफिक लाइट सिगनल

readertimes.com

रिपोर्ट :संवाददाता (गोपाल द्विवेदी)

हरदोई :- अब तैयार हो जाइये महानगरों की तर्ज पर ट्रैफिक लाईट सिगनल के लिए जी हाँ शीघ्र ही शहर के चार चौराहे लाइट सिगनल से यातायात की व्यवस्था संभालेंगे यही नहीं अब आपको शहर के प्रमुख चौराहों पर जेबरा लाइन भी दिखेंगी |

 

आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की अफरा तफरी वाली यातायात को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहर के चार चौराहों पर लाईट सिगनल तथा जेब्रा लाईने बनवाने के लिए निर्देश दिए हैं |

 

अभी इसके लिए केवल शहर के चार भीड़-भाड़ वाले चौराहो को ही चुना गया है जिसमें लखनऊ चुंगी,सिनेमा चौराहा, नुमाईश चौराहा तथा जिन्दपीर चौराहे पर जेब्रा लाईने एवं लाईट सिगनल लगाये जायेगें। बैठक में शहर के चौराहो पर पार्किग व्यवस्था बनाने पर भी विमर्श हुआ , जिससे अव्यवस्थित खडे़ आॅटो एवं अन्य वाहनो को निर्धारित स्थान पर खड़ा किया जा सके।

 

ईओ नगर पालिका को हरदोई को पार्किग स्थलो को चिन्हित करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रतिदिन वाहन चेकिंग की भी बात की गई जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग , बीमा, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने एवं नशे की हालत मेे वाहन चलाने की दशा में लोगों को दण्डित किया जायेगा | अब सवाल ये है कि ये प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद करेंगे या सारे प्रयास केवल हवा हवाई ही साबित होंगे |