हरे भरे आम के पेड़ों पर चल रहा दिनदहाड़े आरा

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- कोतवाल शाहाबाद ने लकड़ी को ट्राली सहित किया गिरफ्तार
शाहाबाद/ हरदोई … जनपद के तहसील शाहाबाद के अंतर्गत लकड़ कट्टों का कहर जारी है। तहसील शाहाबाद के शारदा नहर के पार थाना मझिला क्षेत्र से लकड़ी लाने की बात कही लेकिन वह गांव नहीं बताया आज दोपहर के 12:40 पर शर्मा हाल्ट से आम की लकड़ी भरी ट्रॉली महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका नंबर यूपी 30 एक्यू 0 36 था लास्ट का नंबर खरोचा गया था ताकि नंबर से गाड़ी और गाड़ी मालिक का पता ना चल सके बड़ी ही शातिर तरीके से लकड़ी का कटान ठेकेदार करा रहे वही दूसरी ट्रॉली 2:00 बज कर 10 मिनट पर शर्मा गांव से होती हुई शाहबाद के लिए निकली जिसकी सूचना मैंने स्वयं सबसे पहले उप जिलाधिकारी शाहाबाद को देनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया ठीक उसके तुरंत बाद 2:00 बज कर 20 मिनट पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा शाहबाद को मैंने सूचना दी जिस पर उन्होंने मेरी बात को ध्यान में रखते हैं।

मुझे आश्वासन दिया कि तुरंत ही मै इसको देख रहा हूं कोतवाल ने बिना देरी करते हुए स्वयं अपने आप पुलिस दल बल के साथ जाकर उक्त आम की लकड़ी की ट्राली को गिरफ्तार कर थाने ले गए जब मेरे द्वारा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया उक्त ट्राली अप पुलिस के कब्जे में है। कोतवाली शाहाबाद में लाकर खड़ी करा दी गई हैं अब उनके खिलाफ विधिवत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कहीं भी किसी प्रकार का अवैध लकड़ी का कटान हो रहा हो तो उसकी सूचना मुझे तुरंत दें उन्हें यह भी बताया जब तक मैं कोतवाली शाहबाद में हूं तब तक हरे भरे पेड़ों पर कटान नहीं होने दूंगा।