ज़हरीला खाना खाने से 11 बच्चो की हालत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

संवाददाता हरदोई :(गोपाल द्विवेदी)

हरदोई :- हरदोई में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी हैं, यहाँ जिम्मेदारों ने मासूमों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया, शाहाबाद के जूनियर हाई स्कूल, आगमपुर में उस समय हडकंप मच गया जब स्कूल में बनी तहरी खाने के बाद अचानक बच्चों को उल्टियाँ होने लगीं व वह पेट दर्द से तड़पने लगे, आनन्-फानन में बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ 11 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया, व अस्पताल में भर्ती छात्रों ने खुलेआम खाने में छिपकली गिरने का आरोप लगाया है, वहीँ मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वय की लापरवाही छिपाते हुए जाँच की बात कही है |

 

 

पूरा मामला हरदोई जिले के तहसील शाहाबाद के गांव आगमपुर का है, यहाँ के जूनियर हाईस्कूल में इतनी बड़ी लापरवाही हुई कि 11 बच्चों को अस्पताल के बेड पर पहुंचा दिया, क्योंकि खाना बनाते समय बच्चों के अनुसार उसमे छिपकली गिर गयी थी, जिम्मेदारों को चाहिए था कि खाना बनाने के बाद कमसे कम खाना को चेक किया जाता उसके बाद बच्चों को खाना परोसा जाता, लेकिन साहब ऐसा नहीं हुआ जूनियर स्कूल की प्रिंसीपल रीता गुप्ता की अगुवाई में ये सब होता रहा ,बात तब बढ़ी जब बच्चों को पेट मे दर्द उल्टिया, जी मितिलाना शुरू हो गया, जिसके बाद सी.एच, सी. शाहाबाद में सभी 11 बच्चों को भर्ती कराया गया कुछ बच्चों की हालता नाजुक बनी हुई है …..

 

 

शाहाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस की खाऊ-कमाऊ नीतियों के चलते उनका विद्यालयों पर कोई नियंत्रण नहीं है, उनके द्वारा कभी भी विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया जाता है व घर बैठे निरीक्षण दिखा कर कागजी खानापूर्ति कर दी जाती है, इसी कारण विद्यालयों में आये दिन तमाम अप्रिय घटनाये घटित होती रहती हैं, इसी कारण क्षेत्र के अध्यापकों पर इन साहब का कोई डर नहीं है |

 

 

सवाल ये है कि अब कार्यवाही के नाम पर क्या होगा ….या फिर इन अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जाएगी | हरदोई में शिक्षा विभाग इतने बड़े हादसे के बाद कोई सीख लेगा या नहीं