1,000 रुपये से भी कम कीमत पर एयरटेल लांच करने वाला है 4जी स्मार्टफोन

खबर है कि एयरटेल 4G नया 4जी स्मार्टफोन लांच करने वाला है जिसकी कीमत 1,000 रुपये से कम होगी . ये खबर उन ग्राहकों के लिए एक तोहफा है जो अभी भी 2G और 3G सिम कार्ड यूज़ कर रहे है . 1000 से कम कीमत का एयरटेल 4G स्मार्टफोन आने से 4जी ग्राहकों में भी बढ़ोत्तरी होगी . इसमें खास बात ये है कि एयरटेल इस फोन के साथ कई सारे ऑफर्स भी देने की तैयारी कर रहा है .

4G SMART PHONE

एयरटेल अपने फोन के साथ गिफ्ट कार्ड और फ्री सब्सक्रिप्शन देकर धूम मचा सकता है .अभी जिओ का 4G फोन बाजार में है लेकिन वह फीचर फोन है . इस समय मार्केट में 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच है . ऐसे में 1000 से कम कीमत का फ़ोन एयरटेल का एक बड़ा दाव माना जा सकता है .

एयरटेल ने पिछले साल 4G VOLTE सेवा शुरू की थी . जिसका फायदा इस वक्त कंपनी के 30 फीसदी से भी अधिक ग्राहक इसका आनंद ले रहे हैं . एयरटेल ने अभी तक अधिकारिक तौर पर इस रिपोर्ट पर बयान नहीं दिया है .