15 सितम्बर से शुरू होगा “एशिया कप टूर्नामेंट” (19 सितम्बर को भिड़ेंगे भारत -पाकिस्तान )

ab-hogee-asalee-takkar-min

 

 

 

2018 में खेले जाना भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे प्रचलित चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान फिर एक बार आमने सामने भिड़ने वाले हैं। गत चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। जल्द ही दोनों देशों के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा | भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना तय है, जबकि बाकी एक स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है।

 

 

 

यह बता दे की, गुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीमें होंगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है। 50-50 ओवरों वाले टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. एशिया कप का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा |

 

 

 

15 सितम्बर से शुरू होगा टूर्नामेंट :- (बांग्लादेश vs श्री लंका (दुबई) )

 

 

टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा| प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा |

 

 

 

18 जून 2017 को भारत -पाकिस्तान के बीच हुआ था मैच :-

 

 

 

भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच में एक साल पहले यानि 18 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भिड़ं थे। यह मुकाबला पाकिस्तान ने 180 रनों से एकतरफा जीतकर खिताब अपने नाम किया था | इस मैच में फखर जमां ने मिले पारी के शुरू में जसप्रीत बुमराह से मिले जीवनदान के बाद शानदार शतकीय पारी खेली | इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का ही प्रदर्शन ख़राब था | अब 19 सितंबर को भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने होंगे | भारत के पास अब एक शानदार मौका होगा , अपने पिचले मैच के हार का बदला लेने का | इससे पहले यानि 2016 में हुये एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा कर मैच को जीता था और ट्रॉफी अपने हाँथ में ली थी |

 

 

 

 

एशिया कप का र्यक्रम इस प्रकार है :-

 

 

ग्रुप चरण :

 

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

 

 

 

सुपर फोर :-

 

 

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

 

 

सेमिफाइनल मैच:-

 

 

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

 

 

28 सितंबर :- फाइनल (दुबई)