कम नहीं होंगे पेट्रोल के दाम एक्साइज ड्यूटी घटाने के पक्ष में नहीं सरकार

Petrol-Diesel

नई दिल्ली: देश में दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमितों से हाहाकार मच गया है . मुंबई, भोपाल और पटना में कीमत 80 रुपये के पार है. अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 75 से भी ज्यादा हो गयी है लेकिन सरकार  के रुख को देख कर ऐसा लगता है जैसे ये सामान्य है .जनता पेट्रोल के बढ़ती कीमतों से परेशान हो रही है . यदि एक्साइज ड्यूटी को काम कर दिया जाये तो कीमतों में सुधर संभव है . लेकिन अभी सरकार के तरफ से रहत की कोई ऐसी पहल दिखाई नहीं दे रही है .

सरकार की तरफ से आखिरी बार एक्साइज ड्यूटी अक्टूबर 2017 में घटाई थी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल दोनों पर दो-दो रुपये की ड्यूटी घटाई गई थी. उस वक्त केंद्र सरकार की अपील पर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने वैट में कटौती की थी.

आर्थ‍िक मामलों के सचिव ने कहा कि अगर कीमतें ऊपर नहीं जाती हैं, तो एक्साइज ड्यूटी में कटौती की कोई वजह नहीं बनती है. उन्होंने बताया कि एक्साइज ड्यूटी में अगर एक रुपये की भी कटौती होती है, तो इससे सरकार को 13,000 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है.

बता दें कि केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोल पर 19.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है. इसके बाद राज्यों की तरफ से वैट लगाया जाता है. दिल्ली की बात करें, तो यहां पेट्रोल पर 15.84 रुपये प्रति लीटर वैट लगता है. डीजल पर 9.68 रुपये प्रति लीटर वैट है.

70 रुपए से भी ज्यादा में बिक रहा है पेट्रोल
मुंबई, भोपाल और पटना के साथ ही देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल 70 पार कर गया है. राजधानी दिल्ली में कीमत दिल्ली में 74.63 रुपये है. वहीं दूसरे शहरों की बात करें तो बेंगलुरू में 75.82 रुपये, देहरादून में 76.33 रुपये, हैदराबाद में 79.04 रुपये, जयपुर में 77.32 रुपये, जम्मू में 76.40 रुपये, जालंधर में 79.83 रुपये, लखनऊ में 75.83 रुपये, रायपुर में 75.06 रुपये, श्रीनगर में 79.00 रुपये, कोलकाता में 77.32 रुपये और चेन्नई में 77.43 रुपये है. दिल्ली और मुंबई में 24 अप्रैल से कीमतें एक जैसी ही बनी हुई हैं.

पेट्रोल पर कितना टैक्स लगाती है सरकार?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 63 पैसे है. इसमें पेट्रोल की वास्तविक कीमत 35.68 रुपये है. इस पर 19.48 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 3.60 रुपये का डीलर कमीशन और 15.87 रुपये वैट लगता है. यानी आप दिल्ली में हैं तो आप तक पहुंचने वाले एक लीटर पेट्रोल पर 38.95 रुपये का टैक्स लगता है.