99 के चक्कर मे फंसा कोटेदार, दर्ज हुई एफआईआर

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससण्डीला : राशन वितरण में धांधली रोकने के लिये सरकारों द्वारा तमाम क़वायद की जा रही है। इसके लिए कार्ड धारक का आधार लिंक कर ई पास मशीन से वितरण शुरू किया गया। मगर कोटरदारों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया।

सण्डीला तहसील के कुदौरी कोटेदार सावल कुमार दूसरे गांव के 99 फ़र्ज़ी लोगों के आधार कार्ड से राशन निकालता रहा। मामला सामने आने के बाद ज़िला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी अमित चौधरी ने स्थलीय जांच की तो मामला सही पाया गया।

पूर्ति अधिकारी ने लोगों से बयान लिए तो सामने आया कि प्रॉक्सी के माध्यम से कोटेदार राशन वितरण में धांधली करता रहा। जबकि जिन 99 लोगों के नाम राशन निकाला जा रहा था वह उस गांव में रहते ही नहीं।

ज़िला अधिकारी की संतुति के बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार सावल कुमार के खिलाफ सण्डीला कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया है।