BMW G 310 R और G 310 GS प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गयी, जाने क्या ख़ास है |

Maker:L,Date:2017-9-13,Ver:5,Lens:Kan03,Act:Kan02,E-ve

 

भारत में इन बाइकों की प्री-बुकिंग जल्दी शुरू होगी, BMW G310 R और G 310 GS बाइक पिछले कुछ समय से खासी चर्चा में है, लंबे इंतजार के बाद जर्मन ऑटोमेकर ने ऐलान किया है, कि भारत में इन बाइकों की प्री-बुकिंग जल्दी शुरू होगी. घोषणा के मुताबिक इन दोनों बाइकों की प्री-बुकिंग 8 जून 2018 से शुरू हो जाएगी | इस दौरान कस्टमर इस बाइक के ऑफिसियल लॉन्च के पहले 50 हज़ार रुपये देकर प्री-बुकिंग करवा पाएंगे, प्री-बुकिंग भारत में मौजूद किसी भी ऑथराइज्ड BMW Motorrad डीलरशिप से की जा सकती है, कंपनी ने कहा कि ऑर्डर को देखते हुए पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से डिलिवरी की जाएगी |

 

इन दोनों बाइक्स को इनके ऑफिशल लॉन्च से पहले ही कस्टमर्स 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। इन बाइक्स को बुकिंग बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप्स पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन इन्क्वायरी फॉर्म भर कर की जा सकती है। भारत में इन बाइक्स के लॉन्च होने के बाद ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ बेसिस पर डिलिवरी की जाएगी।

 

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने कहा, ‘बीएमडब्ल्यू ने जब सब-500सीसी प्रीमियम सेगमेंट में जाने की घोषणा की थी तभी से मोटरसाइकल इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। इन दोनों बाइक्स के जरिए बीएमडब्ल्यू भारत के मोटरसाइकल मार्केट को पूरी तरह बदल देगा। ये दोनों ही बाइक्स इंडियन रोड्स के हिसाब से बनाई गई हैं और इन्हें अपेक्षाकृत कम कीमत पर बेचा जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों बाइक्स भारत में काफी सफल होंगी।

 

bmwg310gs-kFnG--621x414@LiveMint
“अब ये दो नई बाइकें G310 R और G 310 GS फिर से तहलका मचाने को तैयार हैं, इन दोनों मोटरसाइकिलों को भारत की सड़कों के हिसाब से तैयार किया गया है, साथ ही इसका दाम भी अच्छा है, इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि हमने अपने कस्टमर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, हमें यकीन है कि दुनिया में जिस तरह से इन दोनों ने धमाल मचाया है, वैसे ही भारत में भी मचाएंगी.” वैसे अभी इस बाइक की असल कीमत क्या होगी बताई नहीं गई है, जाहिर है कि इस बारे में जानकारी लॉन्च के दौरान दी जाएगी |

 

4/ 4 BMW G310 R और G 310 GS को BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में बेचेगा, साथ ही यही नेटवर्क सर्विस भी मुहैया कराएगा, BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोच्चि में है, BMW की डीलरशिप चंडीगढ़ और कोलकाता में भी खुलने वाली है, यहां मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद बुकिंग होनी शुरू हो जाएगी | BMW G310 R और G 310 GS को BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में बेचेगा, साथ ही यही नेटवर्क सर्विस भी मुहैया कराएगा. BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोच्चि में है, BMW की डीलरशिप चंडीगढ़ और कोलकाता में भी खुलने वाली है, यहां मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद बुकिंग होनी शुरू हो जाएगी |