लखनऊ – अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा आयोजित होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित साबिर मंदिर के निकट आशुतोष पार्क में आयोजित किया गया। और इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी भी मौजूद थे और इस होली मिलन समारोह में संगठन के विभिन्न जिले एवं प्रदेश के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। और कार्यक्रम का संचालन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, ब्रह्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी० पी० अवस्थी , कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल दिवेदी , प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी , प्रदेश महासचिव एस बी दीक्षित , महाराष्ट्र से पधारे नरेश जोशी , आसाम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे पिकु झा , दिल्ली से बीके झा , उत्तर प्रदेश के चंदौली से शशि पांडे , भदोही से एसएन दुबे , महाराष्ट्र से एसपी बाजपेई , बहराइच से एसएम शुक्ला , माधुरी मिश्रा , इंदौर से आर सी त्यागी , कानपुर से शैलजा मिश्रा , बाराबंकी से वीरेंद्र शुक्ला , चांदवसी से जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

आज के इस कार्यक्रम को में गीत संगीत कविता पाठ के साथ-साथ बहुत ही शानदार तरीके से लोगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। और जनता ने उत्साह पूर्वक खूब तालियां बजाएं । और इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देना है कि सभी लोग मिल जुल कर रहें और समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाए ताकि समाज में समरसता और सहयोग एक दूसरे का विश्वास एक दूसरे की मदद बनी रहनी चाहिए। और अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का यह संदेश है इस समाज में जो भी कुर्तियां है जो भी बुराइयां हैं उसको मिटा कर एक बेहतर समाज करने का संकल्प हम सबको लेना है यही असली शपथ ग्रहण है औरपूरे समाज के भीतर लोगों के विकास के लिए मदद के लिए काम करना है और अच्छा संदेश समाज को देना चाहिए और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। और एक दूसरे की मदद करना चाहिए।