OMG – बेबी पॉउडर से कैंसर

JOHNSONरीटा डेस्क :  अमेरिका  कोर्ट ने न्यूजर्सी के दम्पति के एक दम्पति केस की सुनवाई करते हुए जॉन्सन एंड जॉन्सन बेबी पॉउडर पर 760  करोड़ का जुरमाना लगाया है
      न्यूजर्सी के दम्पति ने आरोप लगाया था की बेबी पॉउडर के इस्तेमाल से मेसो थेलियामा हो गया जिस पर लोअर कोर्ट ने 240  करोड़ का जुरमाना लगाया था जिसे जॉन्सन एंड जॉन्सन ने अमेरिका कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुनवाई करते हुए अमेरिकी कोर्ट ने जुर्माने की राशि को ३ गुना बढ़ाते हुए 760  करोड़ कर दिया जिसमे 70  प्रतिसत जुरमाना  एवं जॉन्सन और 30  प्रतिशत का जुरमाना पाउडर सप्लाई करने वाली कंपनी इमेरीज टालक देगी
क्या है मेसोथेलियोमा
मेसोथेलियोमा एक तरह  का कैंसर है जिससे उत्तक फेफड़ो पेट दिल और शरीर के अन्य हिस्सों पर असर होता है