Whatsapp छोड़ अब Signal ऐप पर बनाये नया अकाउंट ; जानिए प्रोसेस ,

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

Whatsapp की नई प्राइवेसी पाॅलिसी की घोषणा के बाद यूजर्स के बीच एक नया ऐप सिग्नल लोकप्रिय होने लगा है और इस ऐप को व्हाट्सऐप की तुलना में अधिक सिक्योर भी माना जा रहा है। हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी ट्विटर पर Signal की तारीफ करते हुए इसे सिक्योर ऐप कहा है। जिसके बाद Signal ऐप में यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक कि एप्पल के ऐप स्टोर पर टाॅप फ्री ऐप की लिस्ट में सबसे उपर सिग्नल ऐप दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब Whatsapp के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर अब Signal ऐप को देखा जा रहा है। यहां हम आपको बताएंगे Signal ऐप को डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…..

• एंड्राइड फोन में ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ऐप ओपन करें।

  • इसमें सर्च के विकल्प पर जाकर Signal टाइप करें।

  • इसके बाद Signal Private Messenger App का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।

  • क्लिक करते ही Signal Private Messenger App ओपन होगा वहां आपको डाउनलोड और इंस्टाॅल का ऑप्शन मिलेगा।

  • इंस्टाॅल होने के बाद ऐप ओपन करें वहां अपना मोबाइल नंबर डालें।

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आएगा और डालते ही आपको अपना प्रोफाइल बनाने का विकल्प मिलेगा।

  • यहां अपना नाम और फोटो ऐड करें और इसके बाद एक पिन क्रिएट करें।

  • पिन क्रिएट करते ही आपको Signal अकाउंट बन जाएगा और यहां आपको अपनी काॅन्टेक्ट लिस्ट शो होगी।

  • काॅन्टेक्ट लिस्ट में से किसी को मैसेज भेजकर आप इस ऐप का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने दोस्तों को भी इसके लिए इनवाइट भेज सकते हैं।

 इसके लिए आपको अपने आईओएस डिवाइस में दिए गए ऐप स्टोर पर जाना होगा। जहां सर्च में Signal Private Messenger App को सर्च कर उसे डाउनलो करना होगा।डाउनलोड होते ही इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट क्रिएट करें। एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफाॅर्म पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस एक समान है।