अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर गांधी शास्त्री जयंती मनाई

रिपोर : श्याम जी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहबाद: ब्लाक शाहाबाद में ब्लॉक प्रमुख प्र.नवनीत गुप्ता ने ध्वजारोहण, एवं शहीद स्तंम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई।ब्लॉक सभागार में उन्होंने गांधी शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।तथा स्वच्छता अभियान में सभी से योगदान करने की अपील की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि महात्मा गांधी ने मीरा बाई से सत्याग्रह सीखा,संत कबीर से चरखा पाया। नरसी मेहता से वैष्णव जन पाया और विश्व बंधुत्व को आत्मसात किया।

इसके अलावा आचार्य अशोक,सूर्यकरन सहायक विकास अधिकारी(आई•एस•बी•),विजय प्रकाश सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता),नितान्त रस्तोगी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), विश्वाधार मिश्रा अवर अभियन्ता(ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग),सतीश शर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि), राम अवध अवर अभियन्ता(लघु सिंचाई)शिवांशु मिश्र आदि ने गांधी शास्त्री की सादा जीवन, उच्च विचार की अवधारणा से जीवन को खुशहाल बनाने का आग्रह किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई के निर्देशन में विकास खण्ड शाहाबाद की ग्राम पंचायत हर्रयी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का क्रियान्वन किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लास्टिक एवं गन्दे पानी से मुक्ति ,पानी के सही निकास एवं ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ रखने के लिये सहायक विकास अधिकारी (पं•) शाहाबाद नितान्त रस्तोगी ने ग्रामीणों को सन्देश दिया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डाक्टर शिवकुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शाहाबाद,विकास खण्ड के दोनों खण्ड प्रेरक अनुराग सिंह,रानी शुक्ला एवं राजेश कुमार,श्रवण कुमार,सुशील कुमार,मुकेश कुमार,मंगू लाल,रमेश चन्द्र एवं ग्राम प्रधान तौकीर खां सहित तमाम ग्रामवासियों ने सहायक विकास अधिकारी(पं•) के नेतृत्व में झाडू लगाकर एवं प्लास्टिक-कचरा बीनकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।