अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा सेल्फी विद केंपस यूनिट – अभिषेक सिंह हाड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव द्वारा  एक दिवसीय प्रवास किया गया . जिसमें उन्होंने रक्तगट सूची अभियान तथा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों की बैठक नगर के पायनियर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि आगमी 11 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर जिले के सभी महाविद्यालयों में रक्तगट अभियान चलाया जाएगा. जिसमें करीबन 10,000 से किसी चिकित्सा आपातकाल में स्वैच्छिक रक्तदान की भी अपील करेंगे तथा सेल्फी विद केंपस यूनिट जिले के प्रत्येक महाविद्यालय विद्यालय कैंपस में इकाई बनाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया महा विद्यालय परिसरों में पठन-पाठन तथा छात्र हितों के लिए विद्यार्थी परिषद संघर्षरत है एवं बैठक के माध्यम से विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों को लेकर योजना तैयार की गई है. बैठक में जिला सह प्रमुख डॉ एमपी तिवारी , विभाग संयोजक जयशंकर मिश्र , विभाग सह संयोजक कुशाग्र सिंह , नगर मंत्री हिमांशु , पूर्व नगर मंत्री शिवम , अमित , सूरज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।