अनलॉक के दौरान लगातार विकास कार्य को अंजाम देने में जुटे ; मोहसिम रजा राजमंत्री…

एजाज हुसैन
रीडर टाइम्स न्यूज़
मोहसिम रजा राजमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण जी अनलॉक के दौरान लगातार विकास कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं। मंगलवार को उन्होंने सड़क कालीकरण और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। नसरुद्दीन सिया पीजी कॉलेज डालीगंज लखनऊ के पास रोड और नाली निर्माण का शिलान्यास उन्होंने किया। 13 लाख 90 हजार की लागत से होने वाले इस कार्य से लोगों को काफी फायदा होगा .

मोहम्मद शरीफ हुसैन ने कहा कि इस क्षेत्र में रोड और पक्की नाली नहीं होने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी। इस वजह से उन्होंने राज मंत्री मोहसिन रजा जी ने विभागीय अधिकारियों से बात की थी। जिसके बाद रोड और नाली निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया .

इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद शारिफ हुसैन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा एवं बसंत कुमार , शैजी हुसैन , रमजान , मकसूद हुसैन , हसन आस्करी , मोहम्मद आहाद, नफीस अहमद वा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे .