अपने मोबाइल पर आने वाले अनचाहे कॉल या मैसेज हो गए हैं परेशान , एक्टिवेट करें DND 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

टेलीमार्केटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम काम में व्यस्त होते हैं, तो हमारे पास अनचाहे कॉल या मैसेज जरूर आते हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि फोन पर आने वाले अनचाहे कॉल या मैसेज से बचने के लिए DND (Do Not Disturb) को कैसे एक्टिवेट किया जाए।

: – Airtel यूजर्स ऐसे करें DND एक्टिवेट

DND एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एयरटेल मोबाइल सर्किल पर टैप करें
यहां स्क्रीन पर आए पॉप-अप बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
आपके पास ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें
स्टॉप ऑल ऑप्शन पर क्लिक करें
इतना करते ही DND एक्टिवेट हो जाएगा

: – Jio यूजर्स ऐसे करें DND एक्टिवेट

DND एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले My Jio ऐप में जाएं
लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे हैं विकल्प पर टैप करके सेटिंग में जाएं
यहां दिए गए DND को सिलेक्ट करें
इसके बाद आपको कंपनी से मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि सात दिन के अंदर आपके नंबर पर DND एक्टिवेट हो जाएगा

: – Vodafone idea यूजर्स ऐसे करें DND एक्टिवेट

डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले वोडा-आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
यहां अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करें
इसके बाद फुल DND ऑप्शन के लिए yes विकल्प पर क्लिक करें
अब आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा, उसे एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
इतना करते ही आपके नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट हो जाएगा

: – बायकॉट के बीच भारत में चीनी स्मार्टफोन की हुई बिक्री

2020 सितंबर तिमाही में बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस दौरान करीब 5 करोड़ से ज्यादा चीनी स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी, जबकि इस ही समय सीमा विवाद के चलते भारत में एंटी चाइन सेंटिमेंट उफान पर था। रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की कुल बिक्री में से चीनी स्मार्टफोन का मार्केट शेयर 76 फीसदी रहा, जो कि स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में रिकार्ड रहा है। Canalys की रिपोर्ट के मुताबित पिछले साल सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल स्मार्टफोन शिपमेंट में 8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है, जहां पिछले सितंबर तिमाही में 4. 6 करोड़ फोन बिके थे।अगर टॉप-5 स्मार्टफोन शिपमेंट की बात करें, तो इस लिस्ट में Xiaomi टॉप पोजिशन पर रही। वही साउथ कोरियन कंपनी Samsung दूसरे पायदान पर रही। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी चीनी कंपनी Vivo का कब्जा रहा, जबकि चौथे पायदान पर चीनी कंपनी Realme रही। आखिरी पांचवी पोजिशन भी चीनी कंपनी OPPO ने हासिल की। मतलब टॉप-5 सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिपमेंट में Samsung को छोड़कर सारी चीनी कंपनियां शामिल रही।