अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड करीम ट्रामा सेंटर का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

 

विजय पाल वर्मा संवाददाता
रीडर टाइम्स

उतरौला पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी द्वारा उतरौला में स्थापित नवनिर्मित

बलरामपुर  जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विगत कुछ महीनों पूर्व वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल करीम सिद्दीकी का सड़क हादसे में दुर्घटना हो गई थी। उतरौला तथा आसपास के क्षेत्र में ट्रामा सेंटर ना होने के कारण तुरंत बेहतर इलाज नहीं मिल पाया। जिससे उनकी असमय मृत्यु हो गई। तभी से परिवार के सदस्यों ने यह निश्चय किया कि एक ट्रामा सेंटर खोल कर सड़क हादसे में तुरंत इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसी सपने को सच करते हुए अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड हरीम ट्रामा सेंटर के नाम से उतरौला स्थित कोतवाली के बगल एक चिकित्सालय खोला गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एवं पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ के पश्चात आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ,सम्मानित जनों का बैच अलंकरण, मोमेंटो, शाल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि क्षेत्र में एक भी ट्रामा सेंटर ना होने के कारण हादसों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा ना मिल पाने से असमय काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसे पिछड़ा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खोलकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देना एक बड़ी उपलब्धि है। और परिवार द्वारा एक सराहनीय पहल है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि आपातकाल स्थिति में प्रशासनिक मशीनरी को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापित होने से जनता समेत प्रशासन को भी काफी चिकित्सा सहूलियत मिल जाएगी।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इदरीश खान,उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव डॉ कासिम हाशमी, डॉक्टर एहसान खान,अत्ताउल्लाह खान, महेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अब्दुल हाफिज, डॉक्टर नजर मोहम्मद, डॉ घनश्याम वर्मा, डॉ अरविंद सिन्हा, डॉ सल्लू ,डॉ उमाशंकर, तनवीर सहित तमाम गणमान्य एवं पत्रकार साथी मौजूद रहे।