अमेरिका के ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट से 25 की मौत, 300 लोग घायल

2018_6$largeimg04_Jun_2018_104402743

 

‘वोल्कन डे फुगो’ मध्य अमेरिका सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में 25 लोगो के मौत हो गयी है | और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। ज्वालामुखी विस्फोट की ये साल की दूसरी बड़ी घटना है | अफसरों का कहना है कि 1974 के बाद अब फ्यूगो में इतना जोरदार धमाका हुआ है। बचाव और राहत कार्य जारी है |

guatemala
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक़ ज्वालामुखी से निकला लावा बहकर नज़दीक के गांव में पहुंच गया, जिसकी वजह से कई घर और उनमें मौजूद लोग जल गए, ज्वालामुखी विस्फोट में निकले लावा से आसपास के इलाकों में रहने वाले किसानों के घर और फसलें बर्बाद हो गई हैं, आस-पास के शहरों में लोगों का पलायन शुरू हो गया है, अब तक करीब 2000 लोग इलाके को छोड़ के जा चुके हैं |

Guatemala-Volcano
ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गई। राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर कल ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए। ज्वालामुखी में धमाके के बाद करीब 12 हजार 346 फीट की ऊंचाई तक राख फैल गई। विमानन अधिकारियों ने राख से विमानों को होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी बंद कर दिया है।