आंध्र प्रदेश – राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा मिनी सब जूनियर (अंडर 9, व अंडर 14) राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 30 मई तक जिला ईस्ट गोदावरी , आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के लिए तुगाना तीरंदाजी से 4 तीरंदाज खिलाड़ियों का चयन हुआ था प्रतियोगिता के पहले चरण में अंडर 9 खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर 3 रजत पदक, व 2 काश्या पदक जीत कर देश में अपने राज्य उत्तर प्रदेश , अपने गांव , व अपने माता का नाम रोशन किया है आप सभी खिलाड़ियों व उनके माता पिता को बहुत बहुत शुभकामनाएं

अर्णव ने
1 टीम सिल्वर मेडल
1 मिक्स टीम ब्रॉन्ज मेडल,
अपूर्वा ने
1 टीम सिल्वर मेडल
1 मिक्स टीम ब्रॉन्ज मेडल,
अभिनव ने
1 टीम सिल्वर मेडल प्राप्त किएअर्णव व अपूर्वा की मिक्स टीम ने राजस्थान की मिक्स टीम को हराकर उत्तर प्रदेश को दिलाया ब्रोंज मेडलउत्तर प्रदेश की boys team में खेलते हुए अर्णव, अभिनव व अरमान ने उत्तर प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया उत्तर प्रदेश की गर्ल्स टीम में खेलते हुए अपूर्वा, सावी, आरिका सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता है।