आखिर कौन है जो सड़क किनारे कूड़ा जलाकर फैला रहा प्रदूषण

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्सहरदोई : एक तरफ जहां जिले में जगह-जगह स्माग से होने वाली परेशानी से निबटने का उपाय खोजा जा रहा है वहीं नगर से होकर गुजर रही मुख्य सड़कों किनारे कूड़ा के ढेर को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। लगातार चार दिनों से कूड़ा से धुंआ निकल रहा है बावजूद प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।लखनऊ हरदोई हाइवे पर पटरियों के किनारे खाली पड़ी जमीनों में गिराकर डंप किये जाने वाले इस कूड़ा कचरा में सबसे ज्यादा मात्रा प्लास्टिक व उससे बने थैलों का होता है। कूड़ा डंप हो जाने पर उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने से आए दिन उसे जला दिया जाता है।पहले तो जलने से उसमें से आग की लपटें निकली लेकिन अब नीचे आग पकड़ लेने से उसमें से केवल धुंआ निकल रहा है।

जिससे दुर्गंध तो निकल ही रहा है, उससे आसपास धुंधलका बना रह रहा है। इसके चलते इस मार्ग से आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमा लिखाने व जुर्माना लगाने वाले जिम्मेदारों द्वारा अभी तक इधर ध्यान नही दिया जा रहा है।अकहिर यह कूड़ा किसने यहां पर डाला और जलाया यह जांच का विषय है।