आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम जौनपुर की ओर से 100000 मास्क और साबुन वितरण का अभियान जारी

संवाददाता  सभापती यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर, स्थानीय थाना गौराबादशाहपुर के अंतर्गत कोतवालपुर, सेवई नाला, सरैया तथा इटैली बाजार में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर बड़ी मात्रा में मास्क साबुन तथा हैंड ग्लब्स का वितरण चंदन सेठ द्वारा किया गया आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम जौनपुर की तरफ से चंदन सेट द्वारा लगातार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों के बीच जाकर के इस महामारी से लड़ने के लिए तथा लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क साबुन तथा हैंड ग्लब्स का वितरण किया जा रहा है l गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी गुंजन यादव ने सेठ के इस कार्य की खूब सराहना की सेठ द्वारा इस दौरान मजदूरों के बीच बिस्किट का पैकेट हुआ पानी की बोतल का भी वितरण किया गया l जैसा की ज्ञात हो कि आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम जौनपुर के मुफ्तीगंज प्रभारी चंदन सेठ द्वारा पिछले दिनों जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है लोगों के बीच निरंतर सेवा का कार्य किया जा रहा है l अब तक सैकड़ों गांव में जाकर लोगों की कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरत की चीजें तथा उन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैl चंदन सेठ का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे तथा बहुत आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकले अगर बाहर निकलना पड़ रहा है तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं l मौके पर शैलेश राय पंकज यादव सत्य प्रकाश मोनू जयप्रकाश आदि लोगों ने वितरण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया l