आतिशबाजी और पटाखों के साथ मनाई गई खुशी

संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कराया गया मुंह मीठा
हरदोई के “लाल” के “लाल” नितिन अग्रवाल के विधानसभा उपाध्यक्ष बनते ही उनके समर्थकों ने आज दीपावली के पूर्व ही आतिशबाजी और पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई जैसे ही सदर विधायक नितिन अग्रवाल के विधानसभा मैं डिप्टी स्पीकर का चुनाव जीतने की ख़बर लगी नरेश समर्थकों ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया रेलवे गंज में प्रकाश गुप्ता और उनके भाइयों ने समर्थकों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया वही जोरदार ढंग से पटाखे फोड़े यही नहीं आतिशबाजी का यह आलम था कि दीपावली के पूर्व ही दीपावली दिखाई दे रही थी हरदोई उनके निजी आवास पर समर्थकों में ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया बाबा मंदिर में भी लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ सभी के साथ खुशियां जाहिर कीरेलवे गंज में प्रकाश गुप्ता नरेश अग्रवाल के बेहद करीबी और खास व्यक्तियों में से एक हैं लोगों का कहना है कि रेलवे गंज मैं किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न प्रकाश गुप्ता के रहते नहीं होने दिया जाता है।

वैसे भी गुप्ता व्यापारी नेता भी है। और व्यापारी हितों की उन्होंने सदैव ही रक्षा के लिए संघर्ष किया है। फिलहाल विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनने के बाद से प्रकाश गुप्ता को शुभकामनाएं भी मिलनी शुरू हो गई गुप्ता ने कहा कि उनके नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सदर विधायक नितिन अग्रवाल व्यापारियों के सच्चे हितैषी हैं और उन्होंने जो विकास किया है उसी के कारण लोग उन्हें विकास पुरुष के नाम से भी जानते हैं। फिलहाल अग्रवाल ने अपने बेटे को विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनवा कर अपने कद और अपनी राजनैतिक दूरदर्शिता का लोहा एक बार फिर से स्थापित कर दिया है जिसमें प्रमुख रुप से प्रियम मिश्रा प्रदीप पाठक अमित त्रिवेदी रानू टिंकू त्रिवेदी अंबुज शुक्ला आकाश पाठक बालाजी कैटर्स कल्लू रस्तोगी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।